
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार) ..पाली विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल अंडीकछार में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक 59 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं जहां के बच्चों को इंग्लिश एवं संस्कृत विषय की पढ़ाई नहीं हो पा रहा है कोरबा जिला के पाली ब्लॉक अंतर्गत अंडीकछार है जहां पर अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के बच्चे सहित सामान्य वर्ग के बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे हैं जो बच्चे निम्न वर्ग के हैं जहां अंग्रेजी पढ़ाई एवं संस्कृत पढ़ाई से वंचित हो गए हैं कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक की पढ़ाई चार विषयों का था अब इंग्लिश और संस्कृत विषय है जो इन बच्चों के लिए भारीपन हो रहा है क्योंकि यहां इंग्लिश एवं संस्कृत विषय की शिक्षक नहीं है जहां शासन के द्वारा शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाकर हर क्षेत्र में शिक्षा दे रहा है वही एक ऐसा गांव है जहां इंग्लिश एवं संस्कृत विषय के लिए बच्चे वंचित हो रहे हैं जो की अक्टूबर माह चालू हो गया है और अभी तक दो विषय इंग्लिश एवं संस्कृति का पढ़ाई चालू नहीं हुआ है यहां तीन शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन कक्षा छठवीं से आठवी तक बच्चे इंग्लिश एवं संस्कृत की पढ़ाई से वंचित है इस संबंध में ग्राम पंचायत उप सरपंच उमेश श्रीवास ने शिक्षक की मांग किया गया था जो की दो विषय की शिक्षक नहीं होने से गांव के बच्चे अब इंग्लिश और संस्कृत विषय से वंचित हो रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री से मांग करने की बात कही गई है ।।
वर्शन..जयप्रकाश सूर्यवंशी
प्रधान पाठक अंडीकछार
हमारे पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल में तीन शिक्षक हैं जो हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान की है हमारे स्कूल में इंग्लिश एवं संस्कृति विषय की शिक्षक नहीं है इसके लिए मैं विभागीय खंड शिक्षा अधिकारी से मांग किया था फिलहाल हम लोग अपने स्तर में बच्चों का पढ़ाई करा रहे हैं ।।
वर्शन..श्यामानंद साहू खंड शिक्षा अधिकारी जनपद पंचायत पाली
पूर्व माध्यमिक शाला अंडीकछार में तीन शिक्षक हैं इंग्लिश एवं संस्कृत विषय की शिक्षक नहीं होने की जानकारी दिया गया था जिसके लिए मैं अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दिया हूं पिछले वर्ष मानदेय पर एक शिक्षक रखा गया था अभि युक्ति करण के अंतर्गत दो शिक्षक दिया गया है माध्यमिक शाला स्कूल में तीन शिक्षक की प्रावधान है ।।
