
कोरबा। ज़िले के पिपरिया गांव (थाना–पसान) में ज़मीन विवाद को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। ग्राम निवासी जगराम चौहान (पिता – सुंदर साय, उम्र 60 वर्ष) ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लोग उनकी ज़मीन और मकान पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।शिकायतकर्ता के अनुसार –उनके पूर्वजों की ज़मीन पर लंबे समय से खेती-किसानी होती आ रही है, लेकिन कुछ लोग ज़बरदस्ती कब्ज़ा करना चाहते हैं।29 जुलाई 2025 को आरोपियों ने घर आकर ज़बरदस्ती मकान तोड़ने का प्रयास किया, गाली-गलौज किया और धमकी दी कि ज़मीन खाली करो, नहीं तो जान से मार देंगे।17 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे बड़ी संख्या में आरोपी हथियार और औज़ार लेकर पहुंचे तथा मकान तोड़ने की कोशिश की।

इस दौरान धमकी दी गई कि अगर ज़मीन नहीं छोड़ी तो जान से मार देंगे।आरोपियों ने खेत में लगे पेड़ काटने और खड़ी फसल बर्बाद करने का भी प्रयास किया।पीड़ित ने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं से उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।