
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, सिर्फ छह घंटे के भीतर कटघोरा पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पहले पति ने ही की थी।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के अनुसार, महिला लता नेताम किराए के मकान में अकेले रहती थी और मजदूरी करती थी। शनिवार सुबह उसकी लाश घर के पीछे बाड़ी में संदिग्ध अवस्था में पाई गई। घटनास्थल पर खून से सनी ईंटें और घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ मिला, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
कटघोरा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। जांच में पता चला कि हत्या महिला के पहले पति ने ही की थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरमूडा का रहने वाला है। महिला ने पति को 25,000 रुपये देने के लिए बुलाया था। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पीछे अवैध संबंधों को लेकर विवाद भी एक वजह बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
कटघोरा के एडिशनल एसपी नीतीश कुमार ठाकुर ने बताया कि महिला की हत्या दुर्गा मंदिर के पास उसके किराए के मकान में की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।