![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/10/1003655944-1024x768.jpg)
रेल्वे दोहरीकरण के सन्दर्भ में,
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): निवेदक बाल्को (मे. मेहरोत्रा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड) बाल्को एल्युमीनियम /पावर परियोजना के अंतर्गत रेल्वे दोहरीकरण का कार्य कोरबा रेल्वे स्टेशन से बाल्को प्लांट तक किया जा रहा है। उक्त कार्य के तहत बालको में कार्यरत लेबल क्रासिंग के पास रेल्वे दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। यह कार्य दिनांक 3.10.24 को किया जायेगा जिसके तहत कार्यरत लेबल क्रासिंग उक्त दिनांक को सांयकाल 7 बजे से सुबह दिनांक 4.10.24 में सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा। जिसके तहत परिवर्तित मार्ग लालघाट से परसाभाठा रोड द्वारा कोई भी वहां का आना जाना बना रहेगा।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425-578x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)