
कटघोरा :- आईसेक्ट आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा मे कक्षा – पांचवी से सातवीं व कक्षा आठवीं से दसवीं एवम कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों के लिए कंप्यूटर समर क्लास चालू हों चूका है..जो जून माह तक संचालित रहेगा इसमें अलग – अलग कक्षावों के छात्रों को अलग – अलग स्लेबस से कंप्यूटर कोर्स कराया जा रहा है, आईसेक्ट संस्था जो कि कंप्यूटर एजुकेसन कि विश्व कि सबसे बड़ी एजुकेशन संस्था है जो आपके शहर कटघोरा मे विश्वकर्मा इंजिनियरिंग के पीछे संचालित है… आईसेक्ट आकाश कंप्यूटर कॉलेज के संचालक ने बताया कि सभी पांचवी से बारहवीं तक के छात्रों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है, खास क़र छात्रों को अंग्रेजी, हिंदी टाइपिंग आना बहुत जरुरी है, जो उनके आगे फ्यूचर कि पढ़ाई मे साथ देगा…कंप्यूटर समर क्लास कि कक्षाएं प्रारम्भ हों चूका..

जो आईसेक्ट आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा विश्वकर्मा इंजिनियरिंग के पीछे मे संचालित है..