
कोरबा पसान न्यूज.|| रिपोर्टर. जफर खान
आज ग्राम पंचायत पसान में माननीय सांसद ज्योत्सना महंत जी का आगमन हुआ जिसमें ग्राम के सरपंच सुरेंद्र तिग्गा का उप सरपंच प्रतिभा वर्मा एवं पंच गढ़ सहित ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित थे जिसमें ग्राम के लिए मुख्य मांगों की मांग की गई जिसमें प्रथम संस्कृतिक भवन दलसागर का सौंदर्य करण नाली निर्माण एवं क्षेत्रीय मुद्दों को देखते हुए एमबीबीएस डॉक्टर एवं आईटीआई एवं कॉलेज की मांग की गई आज ही यज्ञ स्थल पर एक सांस्कृतिक मंच का भूमि पूजन किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण और पंचायत में बैठक में एक ac अपनी तरफ से देने की घोषणा किया 🙏🙏🙏🙏
