Holi Milan Samaroh SECL: ढेलवाडीह में जागृति महिला मंडल SECL का होली मिलान समारोह.. रंग गुलाल लगाकर दी बधाई और शुभकामनाएं

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): ढेलवाडीह क्षेत्र में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस रंगारंग आयोजन में जागृति महिला मंडल की सभी सदस्य उत्साह के साथ शामिल हुईं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गीतांजलि तिवारी ने की, जिन्होंने सभी का स्वागत करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं और क्लब में सक्रियता बनाए रखने की अपील की।

समारोह के दौरान जागृति महिला मंडल की ओर से शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अलावा, “इसकी टोपी उसके सर” और “कुर्सी दौड़” जैसे रोचक खेल भी आयोजित किए गए, जिसने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। सभी ने फूलों और गुलाल से होली खेलकर इस पर्व का आनंद लिया।

कार्यक्रम के अंत में सचिव ज्योति दिवान ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को स्वादिष्ट भोजन के लिए आमंत्रित किया। इस आयोजन में खेल प्रतियोगिता की विजेताओं में श्रीमती रीता कंवर, श्रीमती संतोषी साहू और श्रीमती प्रीति महंत शामिल रहीं। पूरे जागृति महिला मंडल की उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक खास बना दिया।