कटघोरा नगर पालिका परिषद द्वारा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा के तहत ली गई शपथ..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आने वाले 15 अगस्त तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. सोमवार को कोरबा जिले कटघोरा नगर पालिका परिषद के कर्मचारी एवं अध्यक्ष एवं पार्षद शहीद वीर नारायण चौक से जय स्तंभ चौक होते हुए बस स्टैंड चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा को नगर पंचायत अध्यक्ष रतन मित्तल ने पार्षद संजय अग्रवाल नगर पंचायत सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र , फराज खान , शंति लाल मिर्री , लक्ष्मी जायसवाल , रमांचन्द जायसवाल , रबानी अली प्रजली तिवारी , स्वच्छता मित्र , जल प्रदाय के कार्मचारी उपस्थित थें।.

स्वच्छता मित्र और नगर पालिका परिषद कर्मचारी हुए शामिल :

इस तिरंगा यात्रा में सामाजिक संगठनों के समस्त नगर पालिका परिषद कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मचारी उनके परिवार के साथ ही शामिल हुए. इस अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, वह शपथ दिलाई गई जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी.

वीर सेनानियों को याद कर नागरिकों में श्रद्धा भावना जागृत होगी… रतन मित्तल , अध्यक्ष कटघोरा नगर पालिका परिषद

हम सभी देशवासी उत्सव के रूप में मना रहे हैं स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के रूप में देश के प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है कि वे हर घर में तिरंगा फहराकर झंडे के प्रति और देश के प्रति सम्मान व्यक्त करें वीर सपूतों एवं वीर सेनानियों को याद करें इससे निश्चित ही यहां के नागरिकों में श्रद्धा की भावना आएगी सब एकजुट होकर देश के प्रति योगदान देंगे |

देश प्रेम की भावना का होता है संचार : संजय अग्रवाल पार्षद

तिरंगा यात्रा में पार्षद संजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जनमानस में देश प्रेम का संचार होता है. केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं इसके मूल में यह भावना है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में एक हफ्ते तक तिरंगा पहरी जिससे देश के नागरिकों में देश के प्रति निष्ठा जागे और देश के प्रति भावना मजबूत हो सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें जिन्होंने अपने देश के प्रति बलिदानी देकर कर्तव्य निभाया है वही कर्तव्य भावना कि देश के प्रत्येक व्यक्ति में विकसित हो यही सोच कर यह यात्रा चला जा रही है यही सोचकर सभी घर में तिरंगा फहराया जाए.