कसियाडीह के रोजगार सहायक अनुरागिनी जगत फर्जी मास्टर रोल भर कर पैसा आहरण के मामले में हुआ पद से हुआ सेवा समाप्त

मामला रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का फर्जी मास्टर रोल भरकर पैसा आहरण किया गया

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय ..हरदी बाजार कोरबा जिला के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कसियाडीह में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत रोजगार सहायक अनुरागिनी जगत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत सुशासन तिहार में किया गया था कलेक्टर एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेशानुसार जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र सोनवानी द्वारा जांच दल गठित किया गया जिसमें कर्रा रोपण अधिकारी गीता सिंह नेटी , टी के प्रधान , तकनीकी सहायक संतोष भारद्वाज के द्वारा 27 जून को ग्राम पंचायत कसियाडीह में उपस्थित होकर जांच किया गया था जांच प्रतिवेदन में रोजगार सहायक अनुरागिनी जगत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने की शिकायत सही पाया गया जिसमें लगभग हितग्राहियों से 90 दिवस का रोजगार भुगतान के तहत प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के खाते से दूसरे के नाम पर फर्जी मास्टर रोल भर कर लाखों रुपए आहरण किया गया था जबकि प्रधानमंत्री आवास हितग्राही स्वयं अपनी लागत से रोजगार गारंटी के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास में कार्य किया जाना था जिसमें स्वयं की लागत लगाकर कार्य किया गया था जिसकी शिकायत सुशासन तिहार में किया गया और वह शिकायत सही पाया गया जिसके लिए विभागीय अधिकारी के द्वारा संबंध प्रतिवेदन अनुरागिनी जगत रोजगार सहायक को कार्यालय जनपद पंचायत पाली में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था जिसमें रोजगार सहायक जवाब संतोषजनक नहीं दे पाया गया पुनः रोजगार सहायक को युक्ति युक्त सुनवाई का अवसर प्रदान करने हेतु अंतिम कारण बताओ सूचना मंगाया गया जिसमें भी संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के अनुमोदन उपरांत एक माह का वेतन देते हुए अनुरागिनी जगत ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कसियाडीह को पद से सेवा समाप्त किया गया ।।
रोजगार सहायक अनुरागिनी जगत के द्वारा लगभग 25 से 30 हितग्राहियों से i अलग-अलग समय में रोजगार गारंटी में काम करने की एवज से दूसरे के नाम पर फर्जी मास्टर रोल भरकर लाखों रुपए आहरण किया था जिनकी भुगतान स्वयं आवास के मालिकों द्वारा की गई अब अनुरागिनी जगत का सेवा समाप्त कर दिया गया है लेकिन इन सब हितग्राहियों का पैसा वापस अनुरागिनी से शासन के द्वारा वसूल कर हितग्राहियों को देंगे कि नहीं यह हितग्राही अब आस लगाए बैठा है की अधिकारियों के द्वारा अनुरागिनी जगत से पैसा वसूल कर वापस हितग्राहियों के खाते में दिया जाए ।।
वर्शन ..भूपेंद्र सोनवानी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली- रोजगार सहायक अनुरागिनी जगत का फर्जी मास्टर रोल भरकर पैसा आहरण का शिकायत मिला था जो की शिकायत में सही पाया गया कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के अनुमोदन पर अनुरागिनी जगत का सेवा समाप्त किया गया फिलहाल अभी जांच जारी है