election 2023 : पाली तानाखार विधानसभा में बड़ी संख्या में भाजपा और गोंडवाना के सरपंच व कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल.. दुलेश्वरी सिदार ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर किया स्वागत

कोरबा/पाली तानाखार 29 अक्टूबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में जनसम्पर्क का दौर शुरू हो गया है। जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस पार्टी से प्रभावित होकर पुराने अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। आज पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति दुलेश्वरी सिदार व प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा लगातार क्षेत्र का सघन जनसम्पर्क दौरा कर रही हैं। आज कोरबी में कांग्रेस पार्टी द्वारा जोन स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। कोरबी से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता भावेश बनाफर व मोनू जायसवाल द्वारा जोन प्रभारियों को विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही इस अवसर पर जॉन प्रभारी नेतृत्व में कोरबी, चोटिया के भाजपा और गोडवाना गणतंत्र पार्टी के सरपंच व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने कंवरेस प्रवेश किया।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवेशियों को छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा एवं पाली तानाखार विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति दुलेश्वरी सिदार ने कांग्रेस पार्टी प्रवेशियों को कांग्रेसी गमझा पहना कर स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल जिसमे घोसरा से विजय साहू, सिमगा से बुधवार आयाम, प्रीतपाल ओडली, प्रेम उइके, लाद से मदन मरावी, सिरमिना गुलाब ताम्रकार,सरपंच तनेरा अशोक, हरदेवा सरपंच शत्रुहन पठारी, पोदीखुर्द सरपंच मनेरद्रा सिंह, रोदे सरपंच सुशीला कंवर, सिरमिना से दुर्गा ताम्रकार, कमलेश साहू, लालजी यादव, दिलहरण यादव ये सभी भूपेश बघेल सरकार के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश किया है इस दौरान सभी जोन कांग्रेस कार्यकताओं ने संकल्प लिया है की 20 हजार के रिकॉर्ड मतों से इस बार पाली तानाखार विधानसभा से प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार को विजयो घोषित करवाना है।

इस जोन बैठक में एल्डरमैन सुरेश गुप्ता, अजय सैनी, अरविंद गुप्ता, जोन प्रभारी भावेश बनाफर, आईटी सेल विधानसभाअध्यक्ष भारत सिंह सिदार, छोटू मसीह, मोनू जयसवाल, कन्हैया जायसवाल, अमृत ताम्रकार, लल्लू तवर, हनुमान सिंह, संजय साहू, बालसाय बिंझवार, देव सिंह बिंझवार, राजलाल आयाम, रामरतन यादव, जयमंगल,गीता दास तीजू, कृष्णा श्याम,बुधराम दास, कुरे, नेपाल, बारे लाल यादव, जितेंद्र सिदार, राजधानी सिदार, जब्बार खान, यादव भईया, जवाहिर, सिकन्दर दास, कांता सिदार, रबिंद सिदार, हरदेव साहू, सीताराम सारथी, जगसाय बिंझवार, मनीष बिंझवार के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।