Election 2023 : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का सघन जनसम्पर्क.. 40 साल परिवारवाद की राजनीति ने किया कटघोरा क्षेत्र को बर्बाद – सुरेंद्र प्रसाद राठौर

कोरबा/कटघोरा 30 अक्टूबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर ( सोनू भैया का कटघोरा विधानसभा में सघन जनसम्पर्क लगातार जारी है। जन सम्पर्क के दौरान प्रत्याशी सुरेंद्र राठौर ने कटघोरा विधानसभा के सिटिंग विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है लेकिन आज तक कटघोरा को नहीं मिला जुझारू, मेहनती विधायक। कटघोरा विधानसभा के सभी ग्रामो में लगातर जनसंपर्क के दौरान लोगो से मिल रही प्रतिक्रिया और आंखो देखा हाल है कि 40 साल से क्षेत्र को परिवारवाद के राजनीति ने बर्बाद करके रख दिया है।बेरोज़गारी की समस्या चरम पर है, बढ़ते प्रदूषण ने लोगो की उम्र को कम कर दिया है। आज हर 10 में से 7 लोग किसी ना किसी बिमारी से परेशान हैं।

विगत 40 साल से आदिवासी वर्ग से विधायक रहने के बावजूद ओबीसी, एससी वर्ग के लोग क्षेत्र की समस्या से परेशान है लेकिन साथ में आदिवासी वर्ग भी और भी ज्यादा परेशान है। कटघोरा विधानसभा में विकास की अपार संभावना है दृढ इच्छा शक्ति वाला विधायक चाहिए क्षेत्र में !
अबकी बार वोटर्स को जाति, समाज से ऊपर उठ कर वोट करना पड़ेगा तभी एक अच्छा विधायक क्षेत्र को मिल पायेगा।

सुरेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र है। अच्छा लीडर शिप नहीं मिल पाने के कारण यहां विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। कटघोरा विधानसभा में परिवारवाद हावी है। यहां से हमेशा हरदी बाज़ार क्षेत्र से ही कांग्रेस प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। जबकि अन्य कांग्रेस के सक्रिय व पुराने कार्यकर्ता को मौका नही दिया गया है।