दशहरा उत्सव खम्हरिया के भाठापारा में 14 को होगा रावण दहन

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार).. पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया के भाठापारा में नव युवा दशहरा समिति के द्वारा दशहरा उत्सव का कार्यक्रम 14 अक्टूबर को किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर पवन सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रहेंगे विशिष्ट अतिथि में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि नन्द कुमार मरार,सभापति कमलेश कुर्रे रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच श्रीमती अनीता महेंद्र भारती करेंगे दशहरा उत्सव रात्रि 9:00 बजे रावण दहन किया जाएगा एवं रात्रि कालीन के लिए मीना महंत का प्रोग्राम रखा गया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप सरपंच पंच सहित ग्रामवासी लगे हुए हैं कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दशहरा उत्सव का आनंद लेने के लिए ग्राम सरपंच श्रीमती अनीता महेंद्र भारती ने आग्रह किया है ।।