रेलडबरी में 3 अक्टूबर को होगा दशहरा छग की लोक गायिका तारा साहू देगी प्रस्तुति

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदी बाजार).. ग्राम पंचायत उतरदा के आश्रित ग्राम रेलडबरी में ग्रामवासियों द्वारा दशहरा उत्सव 3अक्टूबर शुक्रवार को रखा गया है इस पावन अवसर पर समिति द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय अभिनेत्री तारा साहू ने अपनी विशिष्ट प्रस्तुति “रंग तरंग छत्तीसगढ़” की दर्शकों का मन मोह लेगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हो कर सफल बनाए ।।