आईसेक्ट आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा मे मनाया गया डा. भीमराव अम्बेटकर जयंती..

Oplus_131072

कटघोरा :-

आईसेक्ट आकाश कंप्यूटर कॉलेज कटघोरा मे बड़े उल्लास के साथ बाबा साहेब अम्बेटकर कि जयंती मनाई गई, मुख्य अतिथि व कॉलेज के डायरेक्टर के द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेटकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि शुरुवात कि गई,
कालेज मे छात्र / छात्राओं के द्वारा सस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, डा. भीमराव अम्बेटकर जी के जीवन परिचय पर छात्रों के द्वारा भाषण दिया गया, कार्यक्रम मे भाग लिए छात्रों को अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय,तृतीय आये छात्र को पुरस्कृत किया गया, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रिटायर आर्मी श्रीमान आशुतोष मिश्रा जी, अध्यक्षता कॉलेज के डायरेक्ट श्री आकाश दीप मनकर जी,कॉलेज के एडवाइजर श्री मनीष सिंह जी, टीचर श्री वैभव ताम्रकार जी, मैडम रितु मारको जी, संत कुमारी जी एवं कॉलेज के सभी छात्र उपस्थित थे!