
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / राजाराम राठौर हरदीबाजार:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार को हरदीबाजार शांतिनगर स्थिति कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार 4 अगस्त को विशेष पूजा के साथ खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण किया जायेगा । मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने गांव व क्षेत्र के लोगों को पूजा-अर्चना करने व प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
