
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : दीपका थाना पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर कोरबा पुलिस की सख्त कार्यवाही करते हुए तीन सदस्यों को वाहन और डीजल समेत पकड़ा है। अपराध में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार अन्य की पता चला जारी है। आरोपियों के कब्जे से 175 लीटर डीजल और बोलेरो वाहन जप्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि टोबू उर्फ नजीर खान पिता सलीम खान उम्र 25 वर्ष निवासी नोनबिर्रा थाना दीपका निवासी,सालिक राम गोड़ पिता बिरन सिंह गोड़ उम्र 35 वर्ष निवासी खल्लारी थाना पाली निवासी,राकेश कुमार पटेल उर्फ निक्की पिता लक्ष्मी प्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी नोनबिर्रा थाना दीपका अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है।
बताया जा रहा है कि रात secl खदान के अंदर डीजल चोर गिरोह चोरी करने घुसे हुए है और चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।सूचना दीपका थाना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुच आरोपियों की तलाश शुरू की गई इस दौरान बीती रात्रि लगभग 1:00 बजे SECL दीपका खदान से नाजीर और अन्य डीजल चोरी करके बोलेरो वाहन से भागे है। इसे पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया।
दीपका थाना में कौशल किशोर मधुकर द्वारा थाना दिपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि उक्त रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पताशाज़ी की गई और मुखबिर सूचना के आधार पर उपरोक्त आरोपियों को पकड़ कर, अपराध से संबंधित डीजल 175 लीटर एवं घटना में बोलेरो वाहन को जप्त किया गया है साथ ही अपराध में शामिल उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।
दीपका खदान में डीजल,कोयला कबाड़ चोरी का कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी कई बार मामले सामने आ चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी गिरोह सक्रिय है पुलिस के द्वारा कई बार कार्रवाई भी की जा चुकी है लेकिन बार-बार इस तरह की घटना सामने आना कहीं ना कहीं secl खदान की सुरक्षा के लिए लगे सुरक्षाकर्मी पर कई सवाल खड़े होते हैं।