निधन समाचार

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / हरदीबाजार :- हरदीबाजार बाजार मोहल्ला में निवासरत व डुड़गा निवासी शत्रुहन डिक्सेना उम्र 82 वर्ष का अकास्मिक निधन मंगलवार दोपहर 2 बजे हरदीबाजार में हो गया । जिनका अंतिम संस्कार हरदीबाजार के मुक्ति धाम में किया गया। वे अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र लोकु, अनिल,सुनील,राजू डिक्सेना सहित नाती पोते से भरा परिवार शोक संतृप्त छोड़ गए। अंतिम यात्रा में परिवार, समाज,रिस्तेदार सहित गांव से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।