निधन समाचार

भाजपा मंडल धर्म सेना अध्यक्ष श्याम राठौर के धर्म पत्नी शिवरात्रि राठौर नहीं रहे, दी अंतिम विदाई

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / हरदीबाजार :- हरदीबाजार भाजपा मंडल के धर्म सेना अध्यक्ष सराईसिंगार निवासी श्याम राठौर की धर्मपत्नी श्रीमति शिवरात्रि राठौर उम्र 40 वर्ष का लंबी बीमारी के दौरान सोमवार रात्रि को निधन हो गया । मंगलवार को अंतिम संस्कार हरदीबाजार के मुक्ति धाम में किया गया,वे अपने पीछे पति दो पुत्र गौरव,एवं राहुल सहित भरा पूरा परिवार रोते बिखलते छोड़ गई । अंतिम यात्रा में परिवारजन,रिस्तेदार ,मित्रागढ़ ,सहित ग्राम व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।