
कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले कटघोरा हरि कृष्ण केयर हॉस्पिटल के नवनिर्मित मल्टीस्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्केन एवं सोनोग्राफी यूनिट का समारोह सम्पन्न हुआ।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रेमचन्द पटेल ने कहा कि सीटी स्केन और सोनोग्राफी जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाओं के शुभारंभ से अब स्थानीय लोगों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि अब तक कटघोरा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को गंभीर जांच और इलाज के लिए बिलासपुर या रायपुर जाना पड़ता था, जहां उन्हें महंगे दरों पर उपचार कराना पड़ता था। हरि कृष्ण केयर हॉस्पिटल में इन आधुनिक यूनिटों के शुरू होने से मरीजों को अपने ही क्षेत्र में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग के लोगों को निःशुल्क इलाज का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल, मुख्य अतिथि व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, राज जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका, रतन मित्तल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, डा अनिल प्रताप सिंह, सुषमा रवि रजक सदस्य जिला पंचायत व सभापति, रामप्रसाद कोराम सदस्य जनपद पंचायत, सरपंच श्रीमती गणेश्वरी कंवर, बजरंग बिंझवार एवं ज्योत्ति भूषण पोर्ते, विशिष्ट अतिथि रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होना आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस
अवसर पर हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुनीता हरि दिवाकर, अजय धनोंदिया, हसन अली शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, अमित जायसवाल, इखलाक शेख, अरविंद शर्मा, मुकेश गोयल, मुरलि साहू, वविष्णु यादव, विवेक मार्कण्डेय, जितेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। हरि कृष्ण केयर हॉस्पिटल के डॉ. कृष्ण कुमार कंवर एवं डॉ. हरि दिवाकर ने आभार जताते हुए कि
भविष्य में भी हॉस्पिटल में और अधिक आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर मिलती रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन हसन अली के द्वारा किया गया।