कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- जिले में लगातार हो रही वर्षा का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस बीच हसदेव ताप विधुत्त संयंत्र 840 मेगा वाट संयत्र स्थापित चिमनी का छज्जा टूट कर काफी ऊंचाई से एकाएक जमीन में आ गिरा।दरअसल मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे हसदेव ताप विधुत्त संयत्र के इकाई क्रमांक 1व2 से जुड़े चिमनी का छज्जा जो कि सीढ़ी से जुडा हुआ था।वह एकाएक नीचे जा गिरा,वही चिमनी के निकट कार्य कर रहे मजदूर व विधुत्त कर्मचारी इसकी चपेट में आने से बाल बाल,घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ राज्य विधुत्त कम्पनी अभियंता संघ के चुनाव में व्यस्त समस्त अभियंता आनन फानन में घटना स्थल पहुंचे। जहां शौभाग्यवश किसी प्रकार की जान-हानी व दुर्घटना न होने से मुख्य अभियंता समेत जिम्मेदार अधिकारियों ने राहत की सांस ली ।
गौरतलब है कि जिले में लगातार हो रही बारिश से एक ओर नदी नाले उफान पर है वही पोर्श कालोनी व बस्तियों तक बारिश का पानी घुस चुका है।वही मौसम विभाग की माने तो आगामी 2 दिनों तक यह इस्तिथी बनी रहेंगी।