रायपुर समेत 7 जिलों में आज से लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आज से लॉकडाउन लगाया गया है. रायपुर, बेमेतरा, कोरबा, मुंगेली, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा और दंतेवाड़ा में लॉकडाउन लगाया गया है.
रायपुर, बेमेतरा, कोरबा, मुंगेली, अंबिकापुर, दुर्ग और दंतेवाड़ा में आज से लॉकडॉउन की शुरुआत हो गई है. बिलासपुर और राजनांदगांव में गुरुवार से, वहीं जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से यानी शुक्रवार से लॉकडाउन किया जाना है. लॉकडाउन करने का फैसला सभी जिले के कलेक्टरों पर छोड़ा गया है. बेमेतरा में 14 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.
06:19 July 22
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के कुल केस 5,731
रायपुर: मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 115 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 170 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 731 हो गई है. जिसमें से 4 हजार 114 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1 हजार 588 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना से एक और मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है.