COVID 19 UPDATE : – छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, संक्रमितों की संखया 47 हजार के पार

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना – : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को प्रदेशभर में 2 हजार 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 47 हजार 280 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में 24 हजार 708 केस अभी हैं. वहीं 22 हजार 177 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. सोमवार को प्रदेश में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 395 लोगों की मौत हो चुकी है.