रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): – छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेशभर में 2 हजार 545 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 5 हजार 114 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में 26 हजार 915 केस अभी हैं. वहीं 22 हजार 792 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार को प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 407 लोगों की मौत हो चुकी है.