COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल 58 हजार 643 पॉजिटिव मरीज,518 की मौत


रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ) साकेत वर्मा : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक 58 हजार 643 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश में शुक्रवार को कुल 2 हजार 438 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार 2 है. शुक्रवार को प्रदेश  भर से कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 518 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.