![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/06/PicsArt_05-26-12.35.17-1024x1024.jpg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्रदेश में 2 हजार 564 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 52 हजार 932 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में इस समय तक 28 हजार 41 मरीजों का इलाज जारी है. बुधवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 477 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/07-22-41-EhfUPEuVkAAmhta-687x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/07-22-43-EhfUQE2VoAEuZhO-703x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)