रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इस बीच बुधवार देर रात प्रदेश में 261 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं कुल 116 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 999 हो गई है. वही एक्टिव केस की अगर बात करे तो कुल 1740 हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन है. बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में आज से लॉकडाउन घोषित है.