कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) शारदा पाल/कटघोरा : – छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस ( COVID -19) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार तक जो आंकड़ा एक का था, वो बुधवार की शाम आते तक बढ़कर तीन हो गया और अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक और तीन और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जो तीन नए पेशेंट मिले हैं। उसके अनुसार रायपुर से 1, बिलासपुर 1, और 1 दुर्ग है. यानी 6 में से कुल मिलाकर रायपुर में कुल 3, राजनांदगांव में 1, दुर्ग-भिलाई में 1 और बिलासपुर में 1 मामला सामने आए है।
पूरे विश्व में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है मंगलवार तक जो आंकड़ा एक का था वह बुधवार की शाम आते तक बढ़कर 6 हो गए हैं। इस महामारी से निपटने लोग सावधानी बरत रहे हैं, जब से पूरे देश में लॉकडाउन हुआ है, तभी से लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आज कटघोरा विकासखंड तथा कटघोरा तहसील अंतर्गत लगभग 158 गांवों में बैरिकेड लगाकर गावों को लॉकडाउन किया गया है, जिसमें हुंकरा, जेन्जरा, धवईपुर , चाखाबुड़ा, छुरी खुर्द तथा अन्य गांव में बाहर आने जाने के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है, और पंपलेट के माध्यम व लाल झंडा लगाकर कोरोना वायरस के कारण गांव में बाहरी व्यक्तियों को न आने की हिदायत दी जा रही है। । निश्चित ही यह पहल सराहनीय हैं। कटघोरा पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा भी हर संभव मदद की जा रही है लोगों को घर में रहने एवं बाहर ना निकलने की समझाइश भी लगातार दी जा रही है कटघोरा नगर से लेकर आसपास के सभी लोग भी सतर्कता बरत रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसलिए बेहतर यही होगा कि लोग अपने घरों से न निकलें. घर पर ही रहे, बेवजह सड़कों पर न घूमे. यदि सतर्कता नहीं बरती गई, तो आने वाले दिन भयावह हो सकते हैं. वहीं सरकार ने भी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की जा रही है. सड़कों पर निकलने पर पुलिस वाले भी पिटाई कर रहे हैं.