![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/06/PicsArt_05-26-12.35.17-1024x1024.jpg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। आज प्रदेशभर में 438 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं आज 5 संक्रमितों की मौत उपचार के दौरान हो गई। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 269 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
इन जिलों में मिले नए संक्रमित मरीज
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज भी राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 154 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, इसके अलावा राजनांदगांव में 55, रायगढ़ में 41, दुर्ग में 29, बस्तर में 26, सुकमा में 19, बिलासपुर में 17, नारायणपुर में 14, जशपुर में 13, कोरबा में 11, बलौदाबाजार में 10, सूरजपुर में 10, जांजगीर में 9, महासमुंद में 6, बालोद में 5, कांकेर में 5, धमतरी में 3, बेमेतरा में 3, बीजापुर में 2, गरियाबंद में 1, मुंगेली, 1, सरगुजा में 1, अन्य राज्य 3 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।
कुल संक्रमितों की संख्या हुई 13498
आज कुल 438 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 269 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3881 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ynDHqwsKCq
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 12, 2020
छत्तीसगढ़ में आज नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13498 हो गईं हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3881 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि प्रदेश में अब तक 9508 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज 269 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
आज 5 की मौत
प्रदेश में आज 5 संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अब कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। आज राजधानी रायपुर के तीन और दुर्ग के दो मरीजों ने दम तोड़ दिया।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200624-WA0025-685x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)