CORONA UPDATES: छत्तीसगढ़ मे आज 2100 नये कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि, 711 मरीज़ डिस्चार्ज व् 24 मरीजो की मौत..

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2100 नए मामले सामने आए हैं और 711 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 24 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए कोरोना मरीजों में दुर्ग- 109
राजनांदगांव- 182
बालोद- 41
बेमेतरा- 24
कवर्धा- 22
रायपुर- 711
धमतरी- 16
बलौदाबाजार- 53
महासमुंद- 125
गरियाबंद- 22
बिलासपुर- 203
रायगढ़- 167
कोरबा- 25
जांजगीर- 64
सरगुजा- 26
कोरिया- 6
सूरजपुर- 28
बलरामपुर- 14
जशपुर- 11
बस्तर- 86
कोंडागांव-26
दंतेवाड़ा- 48
सुकमा- 31
कांकेर- 35
नारायणपुर- 6
बीजापुर- 12
अन्य- 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।