Corona update :- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं ,रविवार रात तक 169 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना की संख्या लगातार घट रही है. प्रदेश में अब मात्र 3,255 कोरोना के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में रविवार रात तक 169 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 159 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 2 हजार 69 हो गई है.

प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 3,772 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 9 हजार 99 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पांचवीं खेप रायपुर पहुंची है. पांचवीं खेप में छत्तीसगढ़ को 9 बॉक्स में 2,23,500 वैक्सीन के डोज भेजे गए हैं. भारत सरकार की तरफ से भेजी जाने वाली इन वैक्सीन को रायपुर के राज्य वैक्सीन भंडार कक्ष में रखा गया है.

Chief Minister Bhupesh Baghels tweet

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी खुशी जताई है. उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि आज शुभ समाचार मिला है. कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. कोरोना से लगातार लड़‌ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और लगन को सलाम, पर याद रहे, हमें सावधानी लगातार रखना है.

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं, मुख्यमंत्री ने जताई खुशी

District wise figures of Corona in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना के जिलेवार आंकड़े