रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमाशु डिक्सेना : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में कुल 206 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 7 हजार 996 है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में इस समय तक 4 हजार 172 मरीजों की इलाज जारी है. 3 लाख 78 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्च किया जा चुका है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 1 की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में 3 हजार 746 लोगों की कोरोना संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के जिलेवार आंकड़े