रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में सोमवार को 645 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,098 हो गई है. सोमवार को कोरोना की वजह से 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. संक्रमितों के बढ़ते आकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1,080 एक्टिव केस हैं. सोमवार को रायपुर में 203 नए केस सामने आए. रायपुर में अब तक 57 हजार 344 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 818 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें, तो अब तक कुल 3 लाख 17 हजार 974 केस सामने आ चुके हैं.
कोरोना के केस में दुर्ग का नंबर दूसरा
रायपुर के बाद दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. सोमवार को दुर्ग में 154 नए कोरोना मरीज मिले. दुर्ग में अब तक 29 हजार 106 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 653 लोगों की मौत हो चुकी है.
बढ़ रही जिला प्रशासन की मुसीबतें
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने से मना कर दिया है.
इन 11 जिलों में मिले 10 से कम केस
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में सोमवार को मिले 10 से कम केस
जिला | कोरोना के केस |
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही | 01 |
दंतेवाड़ा | 01 |
बस्तर | 01 |
नारायणपुर | 02 |
बलरामपुर | 02 |
गरियाबंद | 02 |
मुंगेली | 04 |
बालोद | 06 |
जशपुर | 07 |
कांकेर | 07 |
कोरबा | 09 |
छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना के जीरो केस
इन जिलों में सोमवार को एक भी एक्टिव केस नहीं मिले
छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में सोमवार को एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले हैं.
- कवर्धा
- सुकमा
- कोंडागांव
- बीजापुर