![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/06/PicsArt_05-26-12.35.17-1024x1024.jpg)
रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को राज्य में 1,893 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 28 लोगों की जान इस वायरस से गई है.
सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,089 है. बीजापुर में सबसे कम 21 मरीज हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है. स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें, ताकि राज्य में मृत्यु दर कम किया जा सके.
- छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.20 % है.
- छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 90.70 % है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)