![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002771475-614x1024.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर के वार्ड नं 4 बाज़ार मोहल्ला के इंद्र मोहन शर्मा व भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष व वर्तमान भाजपा के जिला मंत्री संजय शर्मा के माता लक्ष्मी बाई का आकस्मिक निधन हो गया है, उनके निधन से परिवार एवं नगर में शोक व्याप्त है।
उनका अन्तिम संस्कार कटघोरा के स्थानीय राधासागर के मुक्तिधाम में दिनांक 9अगस्त शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। आप सभी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर सकतें हैं।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)