
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ):छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् कंपनी से रिटायर्ड श्री विजय केलकर का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
कुछ समय से उन्हें स्वास्थ गत समस्या थी,जहां उनका उपचार बिलासपुर अपोलो में।जारी था इस बीच गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली,और श्री चरणों में लीन हो गए।स्व.विजय केलकर जिले के जानेमाने युवा व्यवसायी विशाल केलकर के पिता थे।
उनका अंतिम संस्कार सीएसईबी दर्री स्थित स्थानीय मुक्तिधाम में शुक्रवार दिनांक 24/10/2025 को सुबह 10:00 पूरे रीतिरिवाज के साथ किया जाएगा।