कोरबा : जायसवाल समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर CM से हुई शिकायत.. मामले पर तहसीलदार को CM ने लगाई फ़टकार.. कार्यवाही के दिये निर्देश.

कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): कटघोरा में वार्ड 10 मल्दा घाट पर जायसवाल समाज को प्रस्तावित भूमि पर कटघोरा के रसूखदार प्रशांत अग्रवाल द्वारा बेजा कब्ज़ा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में भी कटघोरा तहसीलदार के पास की जा चुकी है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही राजस्व विभाग के द्वारा की गई है।

आज कटघोरा में कलचुरी जायसवाल समाज द्वारा आयोजित प्रांतीय समनेलन पर छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत किया। इस दौरान जायसवाल समाज के पदाधिकारियों ने उक्त भूमि पर हो रहे कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की । जिसपर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद तहसीलदार से संबंधित विषय पर जानकारी मांगी। और तहसीलदार को फटकार लगाते हुए तत्काल इस पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया और बेजा कब्जा को मुक्त कराने की बात कही। जिसपर जायसवाल समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।