Chhuri Nagar Panchayat: छुरी नगर पंचायत में आज उपाध्यक्ष का चुनाव, कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग की उम्मीद, तो भाजपा निश्चिंत

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पंचायत छुरी मे आज होगा नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव.भाजपा पार्षद हुवे एकजुट. छुरी मे आज उपाध्यक्ष का चुनाव होना है भाजपा के सभी पार्षद लामबंद हो गये है और पूर्व मे कांग्रेस के साथ साठ गांठ कर 5 साल नगर का विकास अवरुद्ध करने वाले और भाजपा की सत्ता आते ही पाला बदलने वाले कथित भाजपा नेता का अदरूनी विरोध है संगठन को इसकी जानकारी पूर्व मे दी जा चुकी है. पार्षदो को पूरी उम्मीद है की कांग्रेसी समर्थक मौका परस्त पार्षद को पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं बनाएगी और एक साफ सुथरे कर्मठ व्यक्ति को अपना प्रत्याशी घोषित करेंगी नगर मे विगत 20.25 सालो से समाज सेवा, पार्टी और नगर के कार्यों मे लगे रहने वाले करुणा शंकर देवांगन को पार्षद साथियों के साथ साथ नगर के राजपारिवार से कुंवर राज्यवर्धन प्रताप सिंह जी का भी आशीर्वाद प्राप्त है इससे उनका पलडा भारी है.अब संगठन का निर्णय एक कर्मठ गरीब कार्यकर्त्ता के पझ मे होगा या पैसा वालो का दबदबा रहेगा ये तो वक्त ही बताएगा सुनने मे तो यह भी आरहा है की करुणा शंकर देवांगन यदि प्रत्याशी बनता है तो कांग्रेसी उसका समर्थन करेंगे चुनाव निर्विरोध हो जायेगा अन्यथा की स्थिति मे कांग्रेस के 2 पार्षद होने के बाद भी चुनाव कराने के पझ मे है. देखना यह की भाजपा कांग्रेस को मौका देती है या चुनाव निर्विरोध होता है देखिए छुरी की राजनीती मे उट किस करवट बैठता है ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा