छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज सावन महोत्सव मनाया …


कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा समाज की महिलाओं के लिए एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर की बहुत ही शालीन सुशिक्षित और संस्कारवान महिलाओं ने शिरकत दी l


कार्यक्रम में तीन पीढ़ियों ने अपना साथ निभाया…… नन्हे शाश्वत मिश्रा ने जिसकी उम्र सिर्फ 3 वर्ष है उन्होंने सुंदर मत्रों का उच्चारण करके सब का मन मोह लिया…. अपने सनातन परंपरा की एक सुंदर तस्वीर सबके समक्ष प्रस्तुत की l
कार्यक्रम में युवा बहन बेटियों और बहुओं की प्रस्तुति बहुत ही खूबसूरत मनमोहन और आकर्षक रही…….. यह मंच विशेष रूप से महिलाओं के लिए ही था….. हर एक के अंदर अपनी विशेषताएं छिपी होती है बस उन्हें निकालने की और एक मौका देने की आवश्यकता होती है…… यह मंच हर्ष उल्लास के साथ स्वयं को प्रस्तुत कर जीवन में नव स्फूर्ति का संचार कर… अपने कार्य व जिम्मेदारियां को खुशी-खुशी कर पाने के लिए आवश्यक होता है ….. ऐसे कार्यक्रमों में हर एक नारी को अपनी प्रतिभा अपने टैलेंट को दिखाने का एक मौका मिलता है….. जिसमें युवा बुजुर्ग और बच्चे सभी शामिल हुए……. हर एक की प्रस्तुति मंत्र मुग्ध कर देने वाली थी… जिसमें games houji और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ-साथ बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजनों का साथ रहा……
इस कार्यक्रम में सावन क्वीन के चुनाव के लिए हमने तीन जज इनवाइट किए जिनमें मंजू सिंग(पूर्व elderman नगर निगम Korba) श्रीमती श्वेता सिंग(कोरबा जेलर श्री सिंग जी की धर्मपत्नी) कीर्ति जैसवाल(cley artist) बार कौंसिल अध्यक्ष संजय जयसवाल की धर्मपत्नी उपस्थित रही ….. इन्होंने भारतीय संस्कृति परंपरा के आधार पर सावन सुंदरी का चुनाव किया…… जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती कीर्ति पांडे द्वितीय स्थान हेमा शर्मा और तृतीय स्थान श्रीमती शिवानी मिश्रा ने प्राप्त किया….. सृष्टि शर्मा शीतल शर्मा और प्रियंका तिवारी क्रमशः रनर अप रही…l कार्यक्रम बहुत ही खूबसूरत एक पारिवारिक माहौल के रूप में रात्रि भोज के बाद संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम की सफलता का सारा श्रेय प्रांतीय महासचिव रश्मि शर्मा ने समाज से जुड़े हर एक व्यक्ति की जागरूकता और सहयोग को दिया…. संगठन की शक्ति को पहचान उसके साथ जुड़कर रहने का हर एक को आवाहन किया……. यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीमती अनीशा तिवारी ने गिरजा रानी को प्रेषित कियाl