रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. लेकिन ये सस्पेंस ज्यादा दिन नहीं रहेगा. अगले दो दिन में खुलासा हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ का सरताज कौन बनेगा. गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम नाम पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, रेणुका सिंह, गोमती साय, विष्णु देव साय और ओपी चौधरी का नाम सामने आ रहा है. गुरुवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, अमित शाह और अश्विनी वैष्णव सहित अन्य भाजपा सांसद उपस्थित रहे.आज पर्यवेक्षकों की नियुक्ति: छत्तीसगढ़ में सीएम पद के उम्मीदवार के लिए भाजपा पर्यवेक्षक नियुक्त कर रही है. आज नियुक्ति के बाद पर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं. इसके बाद 9 दिसंबर को रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें सीएम के नाम पर फाइनल फैसला हो जाएगा.राजस्थान से ये हैं सीएम उम्मीदवार: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात की. दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुन्धरा राजे, विद्याधर नगर से विधायक चुनी गई दीया कुमारी, तिजारा विधानसभा से जीते महंत बालक नाथ, झोटवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से जीते राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान में सीएम पद के प्रमख दावेदार माने जा रहे हैं.