CGPSC 2021: प्री एग्जाम की पहली पाली की परीक्षा खतम..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित की गई. प्रदेश के 17 जिलों के 347 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई.आईएएस परीक्षा के लिए 1 लाख 15 हजार 973 आवेदन आए. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चली. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी.

राजधानी में बनाए गए 69 परीक्षा केंद्र

सुबह से ही राजधानी के 69 केंद्र में परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आने लगी. राजधानी में कुल 23 हजार 538 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन और राज्य शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है.

प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

  • प्रारंभिक परीक्षा कुल 2 पेपर होंगे.
  • प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा.
  • परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक नेगेटिव मार्किंग के तौर पर काटा जाएगा.
  • दोनों ही पेपर के लिए दो-दो घंटे का समय दिया गया है.
  • पहले पेपर में जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा हो रही है.
  • दूसरे पेपर में एप्टीट्यूड टेस्ट देंगे.

जून में होगी मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा के बाद 18, 19, 20, और 21 जून 2021 को मुख्य परीक्षा होगी. इसमें सात पेपर होंगे. ये पेपर कुल 1400 नंबरों के लिए होंगे. एक इंटरव्यू भी होगा, जो 150 नंबरों के लिए होगा.