बिलासपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- CGPSC प्रीलिम्स की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने PSC से 2 हफ्ते में जवाब तलब किया है.
बता दें, 2019-20 में ली गई CGPSC प्रीलिम्स की परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नों को लेकर 24 छात्रों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि PSC प्रीलिम्स के परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नों के उत्तर मॉडल आंसर के अनुसार सही थे.
संशोधित मॉडल आंसर में गलत करार दिया गया
लेकिन बाद में जारी हुए संशोधित मॉडल आंसर में उन्हें गलत करार दे दिया गया. जिसको लेकर उद्यन दुबे और अन्य ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर PSC की ओर से उठाए गए कदम को चुनौती दी है.
2 हफ्ते बाद फिर से होगी सुनवाई
पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने PSC से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है. मामले में अब 2 हफ्ते बाद दोबारा सुनवाई होगी.
हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट….।।