CGPSC परिणाम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर AAP पार्टी ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन.

कोरबा 21 मई 2023 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : आम आदमी पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परिणाम जारी हुआ है जिसकी विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर सीजीपीएससी की कोचिंग कर रहे एक अभ्यर्थी की भी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिससे लोक सेवा आयोग पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है ऐसे में आम आदमी पार्टी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती है कि मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कराई जाए अन्यथा युवाओं का राज्य प्रशासनिक सेवाओं से विश्वास उठ जाएगा और राज्य की व्यवस्था चरमरा जाएगी। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि प्रदेश सरकार मामले को गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 के नतीजों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ताकि आयोग की विश्वसनीयता कायम रहे।

आम आदमी पार्टी के कोरबा जिलाध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना ने 3 वर्षों से छत्तीसगढ़ में हो रही शराब की अवैध बिक्री कर करोड़ों-अरबों की काली कमाई कर रही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कई अहम सबूतों के साथ इस शराब घोटाले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सहयोगियों की ओर से छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को नशे की लत डाल अपना, अपने चहेतों और अपने आकाओं का घर भरा जा रहा है।

आप पार्टी के जिलाध्यक्ष डिक्सेना ने बताया कि ट्वीटर पर एक ट्वीट देखा. इसमें भूपेश बघेल और उनके पुत्र बिट्टू की तस्वीर के साथ लिखा हुआ था- ‘भूपेश और बिट्टू ने दो हजार करोड़ की बेची जहरीली शराब, कई बच्चों को किया अनाथ.’

आम आदमी पार्टी नेता चंद्रकांत डिक्सेना ने कहा कि नीचे से ऊपर तक किसी सांठगांठ के बिना इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं है, ऐसा सिंडिकेट चलाना किसी राजनीतिक नेता के बिना संभव हो ही नहीं सकता इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अहम भूमिका की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जानी चाहिए।