
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कोरबा जिले के पोंड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत चुनाव में सरस्वती लक्ष्मण डिक्सेना ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने क्षेत्र क्रमांक 19 सुतर्रा से चुनाव लड़ा और 400 से अधिक मतों से विजयी रहीं। उनकी इस जीत के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया।
जनता का विश्वास, विकास की नई उम्मीदें .

सरस्वती लक्ष्मण डिक्सेना की जीत को क्षेत्र के मतदाताओं ने विकास की जीत करार दिया। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में विकास कार्यों और जनकल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता देने का वादा किया था। स्थानीय मतदाताओं ने उनके वादों पर विश्वास जताया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया।
गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुए पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखनपुर, सुतर्रा, सिंधिया, अचानकपुर, कोरबी और कापूबाहरा के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब क्षेत्र में नए विकास कार्यों की उम्मीदें जाग उठी हैं।

खुशी की लहर, जश्न का माहौल
जीत के बाद सरस्वती लक्ष्मण डिक्सेना को समर्थकों ने फूल-मालाओं से सम्मानित किया। क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की गई और लोगों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। मतदाताओं का कहना है कि यह जीत केवल एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की जीत है।
अब सरस्वती लक्ष्मण डिक्सेना क्षेत्र में अपने विकास कार्यों को गति देने की दिशा में आगे बढ़ेंगी। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सुतर्रा और आसपास के क्षेत्रों में नई योजनाओं पर काम शुरू होगा, जिससे जनकल्याण के नए द्वार खुलेंगे।