CG Panchayat Election 2025: अमिता राज बनी कोनकोना पंचायत की सरपंच.. राशन के चावल की होम डिलीवरी का किया था वादा

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के पोंडी-उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस दौरान कोनकोना ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए हुए मुकाबले में अमिता राज ने 159 वोटों से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने चश्मा चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था और कुल 783 वोट प्राप्त किए।

विकास के वादों पर जताया विश्वास

अमिता राज की जीत से क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने उनके जनकल्याण और विकास संबंधी वादों पर भरोसा जताया, जिसके चलते उन्हें भारी समर्थन मिला। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम वादे किए थे, जिसमें राशन की होम डिलीवरी, दूरदराज इलाकों में सुविधाओं का विस्तार, तथा सामाजिक कार्यों में सहायता जैसी पहल शामिल थीं।

जश्न का माहौल, विकास की उम्मीद

जीत के बाद अमिता राज को ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और जमकर आतिशबाजी भी की गई। पोंडी-उपरोड़ा के कोनकोना क्षेत्र के मतदाताओं ने नई सरपंच से उम्मीद जताई है कि वे अपने वादों को पूरा कर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कोनकोना ग्राम पंचायत में किस तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं।