कोरबा 27 जनवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ )अकित सिंह : कोरबा जिले के कोतवाली पुलिस ने एक वृद्ध का अंतिम संस्कार कर मानवता की मिसाल पेश की है। इतवारी बाज़ार में लावारिस हालत में 65 वर्षीय बुजुर्ग के शव की सूचना कोतवाली पुलिस को प्राप्त होने के बाद जांच पश्चात परिजनों को सूचना दी गई लेकिन परिजनों ने वृद्ध के शव को लेने से इंकार कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने बेटे का फर्ज निभाया और अंतिम संस्कार किया।
बतादें के दिनांक 25 जनवरी को दोपहर लगभग 2 बजे कोतवाली थाना में सत्या जायसवाल पिता दयाशंकर जायसवाल ने लिखित सूचना दर्ज कराई की इतवारी बाज़ार के पास एक वृद्ध की लावारिस हालत में शव पड़ा हुआ है। सूचना पश्चात कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को को मामले की जानकारी दी तथा उनके निर्देश पर मौके पर पहुंचकर इतवारी बाज़ार में पड़े लावारिश वृद्ध जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव की शिनाख्ती की तो जानकारी मिली कि वृद्ध इमलीडुग्गु का निवासी है। जब पुलिस मृतक के घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था। आसपास के पड़ोसियों से जानकारी ली गई तो उनके मोबाइल न पर सम्पर्क किया गया।
पुलिस द्वारा जब परिजनों को वृद्ध की मौत की जानकारी दी गई तो उन्होंने शव को लेने से इंकार कर दिया। जिसके पश्चात कोतवाली थाना प्रभारी अपने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का जिला अस्पताल में पोस्टमाटम पश्चात शव का अंतिम संस्कार कर बेटे का फर्ज अदा किया। कोतवाली पुलिस द्वारा किये गए इस नेक कार्य की नगर में खूब प्रशसा की जा रही है।
मृतक था नशे का आदि, अनेक बीमारियों से था ग्रसित
कोतवाली पुलिस ने जब मृतक के शव शिनाख्त के लिए परिजनों से सम्पर्क किया गया तो पहले तो उन्होंने शव को लेने से मना कर दिया। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक नशे कक आदि था और वह दो वर्ष पूर्व इमलीडुग्गु का घर छोड़कर कर इतवारी बाजार में रहा करता था तथा मृतक को अनेक गंभीर बीमारी थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई होगी।