कोरबा/कटघोरा 5 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर दो सालों तक दुष्कर्म करने वाला आरोपी मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने फरार नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने इस मामले में 22 फरवरी को कटघोरा थाना में नामजद शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने 22 फरवरी 2024 को कटघोरा थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई की पड़ोसी गाव के कटेल पारा निवासी लक्ष्मी नारायण कश्यप के द्वारा दो वर्ष पूर्व 2022 में उसके साथ मोबाइल के जरिये दोस्ती हुई थी। मोबाइल में बातचीत करते करते दोस्ती इस कदर बढ़ गई कि दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। और लक्ष्मी नारायण द्वारा इस बीच जब युवती के घर पर कोई नही था तो अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था साथ ही लक्ष्मी नारायण द्वारा युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दो सालों से दुष्कर्म किया जा रहा है। जब युवती द्वारा शादी करने की जिद्द करती तो लक्ष्मी नारायण उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगा और शादी करने से मना करने लगा तब पीड़िता युवती कटघोरा थाना पहुंचकर लक्ष्मी नारायण कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कटघोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लेकर आरोपी लक्ष्मी नारायण कश्यप की तलाश जारी की। इस बीच आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देता रहा। कटघोरा थाना के नवपदस्थ थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में टीम गठित करते हुए दुष्कर्म के फरार आरोपी लक्ष्मी नारायण कश्यप को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया।