CG NEWS : निलंबित हेडमास्टर पर कसेगा पुलिस का शिकंजा, आदिवासी विकास सहायक आयुक्त ने जारी की एफआईआर का आदेश.

कोरबा/पोंडी उपरोडा 6 जनवरी 20234 (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के घरीपखना स्थित विद्यालय के प्रधान पाठक की मुश्किलें बढ़ गई है। बालिका आश्रम की छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ प्रकरण में जांच के बाद शिक्षा विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यह मामला प्रकाश में आया था। जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के घरीपखना में अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाओं के लिए सरकार ने बालिका आश्रम की सुविधा दे रखी है जहां पर दूरदराज से वास्ता रखने वाली बालिकाओं को आवास सुविधा देने के साथ उन्हें स्थानीय विद्यालय में शिक्षा का लाभ मिल रहा है। कुछ छात्राओं के द्वारा आश्रम अधीक्षिका की जानकारी में यह बात लाई गई थी कि विद्यालय के हेडमास्टर संदीप अग्रवाल की ओर से मानसिक प्रताडऩा के साथ छेड़छाड़ की गई। मामला गंभीर था इसलिए अधीक्षिका के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया। आनन-फानन में एक टीम मौके पर भेजी गई जिसने पीडि़तों से बातचीत की।

रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर को सेवा आचरण संहिता के तहत निलंबित कर कार्यालय अटैच कर दिया है। आदेश में कहा गया कि हेडमास्टर का उक्त कृत्य पूर्णत: गैर जिम्मेदाराना है जिससे मर्यादाएं टूटती हैं। विभाग की ओर से प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई थी जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस सिलसिले में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के द्वारा आश्रम की अधीक्षिका को निर्देशित किया गया है कि दोषी हेडमास्टर के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।