CG NEWS : NH130 निर्माण में मुआवजे की मांग पर बिलासपुर कटघोरा मार्ग पर किया चक्काजाम, 2 घंटे के जाम के बाद ग्रामीणों ने 1 माह के लिखित आश्वासन पर किया चक्काजाम समाप्त.

कोरबा/कटघोरा 29 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : नेशनल हाइवे 130 निर्माण में मुआवजा प्रकरण को लेकर कटघोरा जुराली के लोग काफी समय से अपने मुआवजा राशि की मांग को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं। लगभग 5 वर्ष से लोग प्रभावित ग्रामीण अपनी मुआवजा राशि की मांग को लेकर राजस्व विभाग व निर्माण कंपनी के पास जाकर दर दर की ठोकर खा रहे हैं।

जिसे लेकर आज बिलासपुर से कटघोरा नेशनल हाइवे 130 मोहनपुर सुतर्रा मार्ग के पास आज नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। लगभग 2 घण्टे चले इस चक्काजाम की वजह से लम्बी दूरी के वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां आपातस्थिति में वाहनों को जाने दिया। जिसमें एम्बुलेंस को विशेष तौर पर जाने दिया गया।

लगभग 2 घण्टे के लगे जाम के बाद राजस्व विभाग के SDM अधिकारी व तहसीलदार की उपस्थिति में ग्रामीणों के चर्चा के दौरान यह सहमति बनी की एक माह के भीतर सभी लंबित मुआवजा प्रकरणों का निराकरण कर मुआवजा राशि उपलब्ध करा दिया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त करने का निर्णय लिया।

कटघोरा पुलिस ने राजस्व अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच बनी सहमति के बाद चक्काजाम को समाप्त कर लंबी लगी वाहनो की कतार को समाप्त किया। और जाम लगे वाहनो को खाली कराया। और उग्र भीड़ को शांत कराते हुए लोगों को समझाइस दी।