कोरबा/ 5 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के ग्राम सरभोका मे एक शिक्षक द्वारा स्कुल समय पर शराब के नशे मे धुत होकर ग्रामीण के घर पर सोते हुये नजर आया, किसी ग्रामीण ने इसकी वीडियो बनाई और सोशल मिडिया मे वायरल कर दी। वही वाइरल वीडियो खंड शिक्षा अधिकारी के पास भी पहुंचा, जहाँ खंड शिक्षा अधिकारी अशोक चंद्राकर ने अपने उच्च अधिकारी को अवगत करा कर विधि वत कार्यवाही करने कि बात कही।
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार समेत जिला प्रसासन ने एड़ी चोटी लगा दी हैँ, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जहाँ शिक्षा स्वास्थ्य के आभाव मे छात्र वंचित रह जाते हैं जिन्हे लाभ दिलाने के लिए शासन द्वारा इन्हे बहुत सारी सुविधाए दिए जा रहे हैं, लेकिन लापरवाह शिक्षक इन सब आदेशों को अनदेखा करते हुए मनमानी करने पर कोई कसर नहीं छोड़ते। दरअसल सरभोका के प्राथमिक शाला मे कार्यरत शिक्षक राजेश बंजारे कि शिकायत लगातार सरपंच व ग्रामीणों ने अधिकारीयों से मौखिक रूप मे कि लेकिन शिकायतों के आधार पर शिक्षक सुधर जाए ये सोचकर रहम दिखाते हुए अधिकारी भी उसे बक्शते आ रहे थे, लेकिन बीते दिनों फिर शिक्षक राजेश बंजारे स्कुल समय पर जहाँ बच्चो के भविष्य उसी शिक्षक पर टिकी हुई हैँ वही शराब के नशे मे धुत होकर किसी ग्रामीण के घर मे सोते नजर आये। एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाते हुए उसे उठाया और अपने कर्तब्य कि अवहेलना करते हुए कुछ महिलाये भी उन्हें जमकर फटकार लगाई। वही ज़ब इस मामले मे खंड शिक्षा अधिकारी से बात कि गई तो उन्होंने माना कि शिक्षक कि शिकायते आ रहि थी उच्च अधिकारीयों अवगत करा दिया गया हैँ जैसे ही निर्देश आते हैं उस पर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी।