CG NEWS:कोरबा लोकसभा से वरिष्ठ BJP कार्यकर्ता व ग्रामीण क्षेत्र के लोकप्रिय नेता प्रकाश चंद्र जाखड़ को टिकट देने की उठी मांग.. ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के दल ने CM साय व अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर बताई वजह.

कोरबा 2 फरवरो 2024 ( सेंटल छत्तीसगढ़ ) : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे टिकट के दावेदार सामने आ रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी में कोरबा लोकसभा सीट से अनेकों नाम सामने आने लगे हैं। प्रदेश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कभी भी अपने फैसले से सब को चौंका देती है। जिसका साक्षात उदाहरण तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण हो या मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा सभी में भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व ने लोगों को चौंकाने वाला काम किया है। इसलिए लोकसभा चुनाव में कौन प्रत्याशी होगा यह अभी से नहीं बोला जा सकता, पर इस बार कोरबा लोकसभा सीट से दावेदारों में कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं। इस बार ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कोरबा लोकसभा के लिए ग्रामीण क्षेत्र से पूर्व जनपद सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही बतौर प्रकाश चंद्र जाखड़ को टिकट देने की मांग की है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग है की जमीन से जुड़े जनाधार वाले भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाजसेवी को टिकट दिया जाए।

सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामशरण सिंह तंवर के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया तथा मुख्यमंत्री को आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय प्रत्याशी उतारने की मांग की। समस्त जनप्रतिनिधियों ने रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, संगठन मंत्री राम प्रताप से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने संबंधी चर्चा की और सारे जनप्रतिनिधियों ने इस बार क्षेत्रीय समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश चंद जाखड़ को कोरबा लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा एवं भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने की बात कही ल।

प्रकाश चंद्र जाखड़ कोरबा लोकसभा से हो सकते हैं सशक्त दावेदार.

लोगों का कहना है कि उनके टिकट के दावेदारी की विशेषता यह है कि प्रकाश चंद जाखड़ ने सन 1998 में जब स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव जी को जांजगीर लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया था तब से उनसे प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी। यह लगातार भारतीय जनता पार्टी में कार्य करते रहे और यह सन 1999 से लगातार तीन बार भारतीय जनता पार्टी से पसान मंडल के मंडल अध्यक्ष रहे। वहीं विगत कई वर्षों से जिला कार्यकारिणी कोरबा में सदस्य भी है। लगातार दो बार प्रदेश किसान मोर्चा में आमंत्रित सदस्य की भूमिका में भी बने रहे और सन 2000 से 2004 तक जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में महिला सीट होने पर धर्मपत्नी श्रीमती रामप्यारी जाखड़ को जनपद सदस्य का उम्मीदवार बनाया एवं रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल भी कराई। फिर सन 2004 से 2014 तक जनपद सदस्य का पद ST वर्ग के लिए आरक्षित हो गया। सन 2014 में पुनः जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में सामान्य सीट होने पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया और विजयी होकर 2014 से 2020 तक जनपद सदस्य के दायित्व का बाखूबी निर्वहन किया। जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में सन 2020 में पुनः मुक्त महिला सीट होने पर उन्होंने अपनी धर्म पत्नी रामप्यारी जाखड़ का नामांकन दाखिल कराया जो रिकॉर्ड तोड़ मतों से जनपद सदस्य का चुनाव जीतकर वर्तमान में जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में उपाध्यक्ष के पद का निर्वहन कर रही है।

सन 2003 में रायपुर सांसद श्री रमेश बैस जी के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा का भव्य प्रदर्शन किया। इसके कुछ दिनों पश्चात छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। प्रकाश चंद्र जाखड़ को राम रथ यात्रा में भी यात्रा प्रभारी बनाया गया था जहां उनके द्वारा अच्छे ढंग से राम रथ यात्रा का निर्वहन किया गया परिणाम स्वरुप क्षेत्र में यात्रा सफल रही एवं सकारात्मक माहौल बना। प्रकाश चंद जाखड़ भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं से बड़े ही अच्छे व्यक्तिगत संबंध है एवं सबके साथ मिलजुल कर कार्य करने का अच्छा अनुभव है। सामान्य नागरिकों तथा ग्रामीणों के बीच भी इनकी एक अच्छी छवि है ईमानदार कर्तव्य वरिष्ठ एवं दृढ़ संकल्पित व्यक्ति के रूप में लोगों के बीच जाने जाते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच प्रकाश चंद्र जाखड़ ने व्यक्तिगत संबंधों व सहयोगकर्ता के रूप में खासी पकड़ है। रायपुर में मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों से मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में रामशरण तंवर, प्रकाश चंद जाखड़, दिलीप साहू, शुभम, ईश्वर आर्मों, थान सिंह, हिमांशु पांडे, रघुनाथ सिंह शामिल रहे।